Monday, July 31, 2017

इस संसार, में तुम्हारा रूप-रंग और आकार कैसा भी हो, तुम खुद को हमेशा आगे लाने का प्रयत्न करना, कभी मत समझना कि तुम्हारे चाहने वालों की कमी होगी...तुम इस संसार में एक बेहतर कार्य करने के लिए जा रही हो, दूसरों के हाथों में विश्वास पैदा करने से पहले तुम्हें खुद पर यह भरोसा रखना होगा कि तुम सामने वाले के लिए सही हो... तुम्हारी बीच-बीच में छिलाई की जायेगी, लेकिन उस पीड़ा से मत घबराना, समय के साथ तुम्हारी बेहतरी निखरती जायेगी... तुम अपनी गलतियाँ दूसरों पर मत लादना, खुद की गलती को स्वीकारना और अपनी गलती को सुधारने की योग्यता रखना.. तुम्हें कई प्रकार से अपने में मजबूती लानी होगी जिससे तुम हर भावना के प्रति कागज में अपनी छाप छोड़ जाओ...
तुम्हारी बाहरी परत से लोग तुम्हें प्यार करें ये जरुरी नहीं क्यूंकि तुम्हारा सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा तुम्हारे अंदर है यह हमेशा याद रखना...तुम्हारी बीच-बीच में छिलाई की जायेगी, लेकिन उस पीड़ा से मत घबराना, समय के साथ तुम्हारी बेहतरी निखरती जायेगी...तुम अपनी गलतियाँ दूसरों पर मत लादना, खुद की गलती को स्वीकारना और अपनी गलती को सुधारने की योग्यता रखना..तुम्हें कई प्रकार से अपने में मजबूती लानी होगी जिससे तुम हर भावना के प्रति कागज में अपनी छाप छोड़ जाओ...तुम्हारी बाहरी परत से लोग तुम्हें प्यार करें ये जरुरी नहीं क्यूंकि तुम्हारा सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा तुम्हारे अंदर है यह हमेशा याद रखना...तुम्हारी बीच-बीच में छिलाई की जायेगी, लेकिन उस पीड़ा से मत घबराना, समय के साथ तुम्हारी बेहतरी निखरती जायेगी...तुम अपनी गलतियाँ दूसरों पर मत लादना, खुद की गलती को स्वीकारना और अपनी गलती को सुधारने की योग्यता रखना..
तुम्हें कई प्रकार से अपने में मजबूती लानी होगी जिससे तुम हर भावना के प्रति कागज में अपनी छाप छोड़ जाओ...तुम्हारी बाहरी परत से लोग तुम्हें प्यार करें ये जरुरी नहीं क्यूंकि तुम्हारा सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा तुम्हारे अंदर है यह हमेशा याद रखना...समय के साथ तुम्हारे अंदर भी कई परिवर्तन किये जायेंगे लेकिन तुम दुनिया के किसी भी कोने में रहो लिखना मत छोडना, कहीं कैसी भी परिस्थितियां हों वहाँ अपने निशान छोड़ जाना... 



Tuesday, July 4, 2017

उत्तर प्रदेश भारत देश का सर्वाधिक जिलों वाला राज्य है, जिसमें कुल 72 जिले हैं। आदिगंगा गोमती नदी के तट पर बसा सुल्तानपुर इसी राज्य का एक प्रमुख जिला है। यहाँ के लोग सामान्यत: वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर और लखनऊ जिलों में पढ़ाई करने जाते हैं।
मौसम28 °C, 6 किमी/घ से प की ओर वायु, 97% नमी
वहां पहुंचना1 h 45 min की फ़्लाइट, 11,680 से. फ़्लाइट देखें
स्थानीय समयमंगलवार 8:41 pm
बांगर खुर्द गांव तहसील कादीपुर और करौंदीकला थानाक्षेत्र में स्थित है। परगना अल्देमऊ और जनपद सुलतानपुर के गांव में जलवायु की स्थिति वैसी ही है जैसा कि उत्तर प्रदेश में अमूमन होती है मगर यहां पर गर्मी में दूसरी जगहों की अपेक्षा राहत मिलती है। बरसात के दिनों में यहां अच्छी बारिश होती है तो ठण्ड का भी मौसम लाजवाब होता है।

बांगर खुर्द गांव की आबादी में ज्यादातर लोग अवधी एवं हिन्दी भाषा को बोलते हैं। सीधे-साधे और सच्चे मनोदशा के प्राणियों की सम्पूर्ण योग्यता लिए हुए यहां के लोग एक-दूसरे के प्रति बहुत की दयालु वर्ताव रखते हैं। बांगर खुर्द से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं-
  • ग्राम- बांगर खुर्द
  • ग्राम प्रधान- राम उजागिर शर्मा
  • जिला पंचायत सदस्य- सरोज उपाध्याय पत्नी राजेश उर्फ गुड्डू उपाध्याय
  • विधानसभा- कादीपुर
  • विधायक- राजेश गौतम (भाजपा)
  • संसदीय क्षेत्र- सुलतानपुर
  • सांसद- मेनका गांधी (भाजपा)
  • थाना- करौंदीकला
  • परगना- अल्देमऊ
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के प्रथम डिजिटल गांव बांगर खुर्द की ओर से आप सभी को सादर नमस्कार। दोस्तों, यह वेबसाइट गांव बांगर खुर्द के लोगों के प्रयासों से संभव हो सकी है।  हमारा प्रयास रहेगा कि बांगर खुर्द के लिए हम विभिन्न तरह के समाचार एवं नवीतम गतिविधियों से आप सभी को अवगत करा सकें।
कृपया अपने गांव के डिजिटल होने के इस प्रयास में हमारी मदद करें क्योंकि आपके प्रयासों के बिना हमारी कोशिश निष्फल होगी। अपने कार्यों के व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकालकर इस अच्छे और व्यवस्थित कार्य में सहयोग जरूर प्रदान करें। धन्यवाद