बांगर खुर्द गांव तहसील कादीपुर और करौंदीकला थानाक्षेत्र में स्थित है। परगना अल्देमऊ और जनपद सुलतानपुर के गांव में जलवायु की स्थिति वैसी ही है जैसा कि उत्तर प्रदेश में अमूमन होती है मगर यहां पर गर्मी में दूसरी जगहों की अपेक्षा राहत मिलती है। बरसात के दिनों में यहां अच्छी बारिश होती है तो ठण्ड का भी मौसम लाजवाब होता है।
बांगर खुर्द गांव की आबादी में ज्यादातर लोग अवधी एवं हिन्दी भाषा को बोलते हैं। सीधे-साधे और सच्चे मनोदशा के प्राणियों की सम्पूर्ण योग्यता लिए हुए यहां के लोग एक-दूसरे के प्रति बहुत की दयालु वर्ताव रखते हैं। बांगर खुर्द से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं-
बांगर खुर्द गांव की आबादी में ज्यादातर लोग अवधी एवं हिन्दी भाषा को बोलते हैं। सीधे-साधे और सच्चे मनोदशा के प्राणियों की सम्पूर्ण योग्यता लिए हुए यहां के लोग एक-दूसरे के प्रति बहुत की दयालु वर्ताव रखते हैं। बांगर खुर्द से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं-
- ग्राम- बांगर खुर्द
- ग्राम प्रधान- राम उजागिर शर्मा
- जिला पंचायत सदस्य- सरोज उपाध्याय पत्नी राजेश उर्फ गुड्डू उपाध्याय
- विधानसभा- कादीपुर
- विधायक- राजेश गौतम (भाजपा)
- संसदीय क्षेत्र- सुलतानपुर
- सांसद- मेनका गांधी (भाजपा)
- थाना- करौंदीकला
- परगना- अल्देमऊ

0 comments:
Post a Comment