गोमती नदी के किनारे बसे सुलतानपुर जिले में स्थित ग्राम बांगर खुर्द का इतिहास बहुत ही रोचक है। यह गांव अपने विविधता एवं संस्कारों की वजह से दूर-दूर तक ख्याति-प्राप्त है।
यहां बसने वाले हर प्राणी में गांव के प्रति समर्पण एवं जिला सुलतानपुर के प्रति उदारता का परिचय छुपाने से भी नहीं छुप पाता।
यहां पर हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, कॉलेज, डिग्री कॉलेज, कोचिंग संस्थान, मंदिर, सार्वजनिक स्थल आदि विद्यमान होकर गांव का गौरव बढ़ाते हैं।
गांव की हर अच्छाई को सबतक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा और प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ाने के लिये हौसला भी प्रदान किया जायेगा। आशा है कि आप सब का सहयोग प्राप्त होगा और देश दुनिया की उम्मीद बनने में बांगर खुर्द को हर संभव मदद प्रदान होगा।
बांगर खुर्द के वर्तमान प्रधान राम उजागिर हैं जिनका अब तक का व्यक्तित्व साफ-सुथरा और समाज के प्रति सकारात्मक रहा है।
सांसद मेनका गांधी एवं विधायक राजेश गौतम हैं। बीडीसी सदस्य मनीराम निषाद हैं जो एक सुदृढ़ और सामाजिकता के धनी व्यक्ति हैं। जिला पंचायत सदस्य सरोज उपाध्याय पत्नी राजेश उर्फ गुड्डू उपाध्याय।
थाना करौंदीकला, तहसील कादीपुर, परगना अल्देमऊ है। पोस्ट पिन कोड 228161 है।
हमारे ह्वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए आप हमारे नंबर 9458002343 को अपने मोबाइल के फानेबुक में सेव करें और हमें "Welcome Bangerkhurd" लिखकर मैसेज भेज दें।
आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं, हमारा पेज एड्रेस है www.facebook.com/bangerkhurd
यद्यपि हमारा प्रयास है कि हम आपको सही और सटीक जानकारी दे सकें, फिर भी यदि किसी भी प्रकार की कोई गलती हो तो सुझावों का खुले दिल से आमंत्रण है।
यदि आपके पास ग्राम बांगर खुर्द से संबंधित कोई जानकारी है तो हमें शेयर कर सकते हैं। हम उसे आपके नाम के साथ अपने वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे।